नई दिल्ली, 12 जुलाई (वीएनआई)| किरिबाती के स्वतंत्रता दिवस पर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज वहां की सरकार और लोगों को बधाई दी। किरिबाती को 12 जुलाई 1979 को आजादी मिली थी।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, "किरिबाती की सरकार और लोगों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हार्दिक बधाई। मुखर्जी ने किरिबाती के राष्ट्रपति के लिए अपने संदेश में लिखा मुझे सरकार और देश के लोगों की ओर से किरिबाती की स्वतंत्रता पर हार्दिक बधाई देते हुए अत्यंत खुशी हो रही है।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में आगे कहा, भारत और किरिबाती सम्मान, सद्भावना और आपसी समझ पर आधारित पारंपरिक एवं सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करते हैं। उन्होंने कहा, "भारत किरिबाती और अन्य देशों के विकास जरूरतों के सहयोग में प्रतिबद्ध बना रहेगा। मेरा दृढ़ विश्वास है कि निकट भविष्य में नवीकरणीय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हमारी संयुक्त विकास पहल से इस मूल्यवान साझेदारी को मजबूती मिलेगी।