नई दिल्ली, 29 अप्रैल (वीएनआई)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) एमसीडी चुनावों बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल ने हार के तीन दिन बाद मान लिया है कि उनसे 'ग़लती' हुई है. आज सुबह ट्विटर पर एक संदेश लिखा जिसमें उन्होंने लिखा है,''पिछले दो दिनों में मैंने कई कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से बात की. वास्तविकता जाहिर है. हां, हमने ग़लतियां कीं लेकिन हम आत्मनिरीक्षण करेंगे और ग़लतियां सुधारेंगे. खुद में बदलाव न लाना बेवकूफ़ी होगी.''
' मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के लिए हमें यह करना होगा, हमें ख़ुद के लिए यह करना होगा. जरूरत कुछ करने की है, बहानों की नहीं. ये काम करने का वक़्त है. और चाहे बीच-बीच में हम डगमग हों, मगर अहम बात ये है कि हम दोबारा संभलें. जनता को यही चाहिए. जो एक चीज़ अपरिवर्तनीय है, वो है परिवर्तन.'
गौरतलब है कि भाजपा ने एमसीडी की 270 सीटों में से 181 पर जीत दर्ज की थी, जबकि आप 48 और कांग्रेस 30 पर ही सिमट गई।आप को दो साल बाद ही दिल्ली में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी ने इससे पहले 2015 में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए हुए चुनाव में 67 सीटें जीती थीं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हालांकि इसे (केजरीवाल का) 'नया ड्रामा' करार दिया है।
तिवारी ने केजरीवाल के 49 दिन के कार्यकाल के बाद इस्तीफा देने का उदाहरण देते हुए कहा, "केजरीवाल ने ऐसा पहले भी किया है।"
उन्होंने कहा कि लोग उनकी 'गिरगिट की तरह रंग बदलने' की प्रवृत्ति को अच्छे से समझ जाएंगे।