नई दिल्ली, 26 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों को राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी है।
केंद्र की मोदी सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा के बाद गरीब वर्ग के लोगों को राहत पैकेज की घोषणा के बाद अपने कैबिनेट मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। हर कैबिनेट मंत्री के जिम्मे अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यों में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसकी जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्रियों को सौंपी गई है। सभी कैबिनेट मंत्रियों को राज्य का प्रभारी बनाया गया है।
गौरतलब है पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं। खबर लिखे जाने तक देश में 694 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं भारत सरकार ने इस महामारी से लड़ने के लिए कमर कस ली है। इस जंग की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने हाथों में रखी है।
No comments found. Be a first comment here!