नई दिल्ली, 14 दिसंबर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि वह लेखक एवं अभिनेता नीरज वोरा के निधन से दुखी हैं। लेखन और निर्देशन के लिए लोकप्रिय वोरा पर्दे पर और असल जिंदगी में अपने विनोदपूर्ण व्यक्तित्व के लिए जाने जाते है। वह कई महीनों से कोमा में थे। उनका आज तड़के मुंबई में निधन हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, नीरज वोरा के निधन से दुखी हूं। वह ऊर्जावान और रचनात्मक व्यक्तित्व के धनी थे। हम उन्हें उनकी फिल्मों और गर्मजोशी से भरे व्यवहार के लिए याद रखेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है।
No comments found. Be a first comment here!