नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए जापान पहुंचे हैं। जापान के ओसाका शहर में प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर स्विसोटेल ननकाई होटल में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी से मिलने को लेकर भारतीय समुदाय में जबरदस्त उत्साह था। वहीं प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर तकरीबन दो बजे प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम को सात बजे ह्योगो गेस्ट हाउस में होने वाली साममुदायिक बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं सूत्रों के अनुसार 28 जून को जापान के ओसाका में जी 20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात हो सकती है।
गौरतलब है कि जी-20 की बैठक में चीन और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड वॉर अहम मुद्दा रहने वाला है, इसके अलावा ईरान के साथ अमेरिका के तनावपूर्ण रिश्तों को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।
No comments found. Be a first comment here!