नई दिल्ली, 10 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए हैं और 475 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद कुल संक्रमित मामलो की संख्या बढ़कर 7,93,802 हो गई है, जिसमें 2,76,685 सक्रिय मामले है और 4,95,513 ठीक हो चुके है। जबकि 21,604 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
No comments found. Be a first comment here!