नई दिल्ली, 15 जुलाई, (वीएनआई) उद्यमिता मंत्रालय की ओर से आयोजित स्किल इंडिया पर एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने आज हिस्सा लेते हुए स्किल इंडिया मिशन को कामयाब बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के इस संकट ने वर्ल्ड कलचर के साथ ही नेचर ऑफ़ जॉब को भी बदलकर रख दिया है और बदलती हुई टेक्नोलॉजी ने भी उस पर प्रभाव पैदा किया है। उन्होंने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि आज के दौर में बिजनेस और बाजार इतनी तेजी से बदलते हैं कि समझ ही नहीं आता Relevant कैसे रहा जाए। कोरोना के इस समय में तो ये सवाल और भी अहम हो गया है। मैं इसका एक ही जवाब देता हूं, रिलेवेंट रहने का मंत्र है- स्किल, री-स्किल और अप स्किल। उन्होंने आगे कहा आज भारत में नॉलेज और स्किल, दोनों में जो अंतर है, उसे समझते हुए ही काम हो रहा है। आज से 5 साल पहले, आज के ही दिन स्किल इंडिया मिशन इसी सोच के साथ शुरू किया गया था।
गौरतलब है स्किल इंडिया मिशन को आज पांच साल पूरे हो गए। 2015 में पीएम मोदी ने देश के युवाओं के कौशल को विकसित करने के लिए इस मिशन की शुरूआत की थी।
No comments found. Be a first comment here!