चेन्नई, 30 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आईआईटी मद्रास में सिंगापुर-भारत हैकाथॉन-2019 के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चेन्नई आकर अच्छा लगता है। 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से तमिलनाडु की ये मेरी पहली यात्रा है। उन्होंने कहा तमिल भाषा की धूम अमेरिका में भी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आप सभी विजेता हैं क्योंकि आप रिस्क लेने से पहले डरे नहीं। आपकी नई खोज भारत के लिए चुनौतियों का सामना करने में काम आएंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी बनने की ओर कदम बढ़ा चुका है और इसमें युवाओं के द्वारा की जा रही तकनीकी इनोवेशन काम आने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व को भारत से बहुत उम्मीदें हैं, हम देश को इतना महान बनाएंगे कि ये दुनिया के लिए उपयोगी साबित हो। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त होना है। उन्होंने कहा कि हम गांधीजी की 150वीं जयंती पर पदयात्रा करेंगे और अपने संकल्प को और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी को लेकर आगे बढ़ना है।
No comments found. Be a first comment here!