नई दिल्ली, 1 फरवरी, (वीएनआई) कोरोना महामारी के कारण वित्तमंत्री आज संसद में जो आम बजट पेश करेंगी, वह पहली बार बजट पेपरलेस होगा।
वित्त मंत्रालय के अनुसार मेड-इन-इंडिया टैबलेट के जरिए वित्त मंत्री बजट पेश करने वाली हैं। बजट की सॉफ्ट कॉपी आम लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगी। वहीं राष्ट्रपति भवन निकलने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के टैब को मीडिया के सामने दिखाया, ये टैब सुर्ख लाल रंग के मखमली कपड़े से ढका है, इस दौरान निर्मला सीतारमण के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी थे। गौरतलब है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना तीसरा बजट पेश करने जा रही हैं।