नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आज पीएम केयर फंड से 3100 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 3100 करोड़ में से 2 हजार करोड़ रुपये वेंटिलेटर खरीद के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं, 1 हजार करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए किया जाएगा और 100 करोड़ रुपये वैक्सीन के डिवलेपमेंट पर खर्च किए जाएंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 27 मार्च को कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद देश में पीएम केयर फंड की शुरुआत की थी और लोगों से फंड में दान करने की अपील की थी। इस फंड के अन्य पदेन सदस्य रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री हैं। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने बीते मंगलवार देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।
No comments found. Be a first comment here!