कोलकाता, 3 फरवरी (वीएनआई) नौकाओं पर तैरता हुआ बाजार... कोलकतावासियो के लिये अब पानी पर तैरता हुआ बाजार खुल गया है जहा से वे किराने का सामान , मीट, मछली और घर का जरूरी सामान खरीद सकते है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देश का यह पहला और फ्लोटिंग मार्केट (तैरता हुआ बाजार) खु्ला है । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका उद्घाटन किया।ऐसे बाजार बैंकॉक और सिंगापुर में भी हैं। श्रीनगर की डल झील पर भी इसी तरह का तैरता बाजार लगता है ्लेकिन वहा मुख्य तौर पर फल और फूल मिलते है,्श्री नगर का ये बाजार वहा अने वाले पर्यटको के आकर्षण का बड़ा केन्द्र है
इस बाजार को बैंकॉक की तर्ज पर बनाया गया है जिसमें करीब 115 नावें है जिन पर करीबन 280 दुकाने खुली हैं। इस बाजार में शॉपिंग के लिए आने वालों के लिए एक वॉक वे भी बनाया गया है। अपनी तरह के विशेष इस बाजार को बनाने में 10 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। दुकानों तक पहुंचने के लिए पानी पर वॉकवे बनाया गया है। इस वॉकवे के दोनों तरफ नावों में दुकानें हैं। एक नाव पर दो दुकानें लगी हैं। यहां प्रवेश निशुल्क है। इस बाजार को ले कर लोगो मे बड़ी उत्सुकता और उत्साह है.