समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने उप्र में 325 उम्मीदवारों की घोषणा की-अखिले्श के कई करीबियो के टिकट कटे

By Shobhna Jain | Posted on 28th Dec 2016 | राजनीति
altimg
लखनऊ, 28 दिसम्बर (वीएनआई)। उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आजपार्टी के 325 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। रोचक बात यह है कि इस अहम मौके पर खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उपस्थित नहीं थे। उनके कई करीबीयों के टिकट भी काटे गए हैं। मुलायम ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह घोषणा की। मुलायम ने कहा कि 176 सीटों पर पार्टी के वर्तमान में विधायक हैं, जबकि 149 सीटें ऐसी हैं, जहां सपा के विधायक नहीं हैं। इस सूची में मंत्री राम गोविंद चौधरी, अरविंद सिंह गोप, पवन पांडेय समेत 53 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। मुलायम ने कहा कि 78 सीटों पर विचार-विमर्श के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि टिकट के लिए 4,200 लोगों ने आवेदन किया था। गोप की जगह राकेश वर्मा को टिकट दिया गया। पवन पांडेय का टिकट काटकर आशीष पांडेय को दिया गया है। वहीँ सूची में कुछ चर्चित नामों पर नजर डालें, तो रामपुर से आजम खां, हरदोई से नितिन अग्रवाल, लखनऊ के सरोजिनीनगर से शारदा प्रताप शुक्ला, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा, लखनऊ पश्चिम से मो.रेहान, रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा से मनोज कुमार पांडेय, अमेठी से गायत्री प्रसाद प्रजापति, इटावा के जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव, कानपुर देहात की रसूलाबाद (आरक्षित) से अरुणा कोरी, बाराबंकी की रामनगर से राकेश वर्मा, फैजाबाद की मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद, बलिया से नारद राय को टिकट दिए गए हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 1st Apr 2023
आज का दिन :
Posted on 19th Feb 2019
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india