नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के दूसरे दिन पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही कटौती पर आज लगाम लग गई है। आज पेट्रोल डीजल के दामों में कोई कटौती दर्ज नहीं की गई।
गौरतलब है बीते मंगलवार को घोषित चुनावी नतीजों के दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बहुत ही मामूली सी कटौती देखने को मिली थी। पेट्रोल के दामों में 10 पैसे प्रति लीटर की औसतन कटौती हुई तो वहीं डीजल के दामों में भी केवल 15 पैसे प्रति लीटर की औसतन कटौती देखने को मिली। आज बिना किसी बदलाव के पेट्रोल डीजल के दाम कल वाले ही लागू होंगे।
दिल्ली में आज पेट्रोल 70.20 प्रति लीटर और डीजल के दाम 64.66 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 75.80 प्रति लीटर और डीजल के दाम 67.66 रुपये प्रति लीटर पर है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 72.28 प्रति लीटर और डीजल के दाम 66.40 रुपये प्रति लीटर पर है। चेन्नई में भी पेट्रोल 72.82 प्रति लीटर और डीजल के दाम 68.26 रुपये प्रति लीटर पर है।
No comments found. Be a first comment here!