ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 10 मार्च, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 11 मार्च बुधवार को एकमात्र मुक़ाबला खेला जायेगा, टूर्नामेंट का 35 वां मुक़ाबला पूल ए में भारत और आयरलैंड के बीच बेलेरिवे ओवल, होबार्ट में भारतीय समयनुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जायेगा। मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट पर किया जायेगा।
श्रीलंका और स्कॉटलैंड दोनों टीमों की बात करे तो श्रीलंका ने अभी तक खेले पांच मैचों में से तीन जीत दर्ज़ की है जबकि स्कॉटलैंड ने अभी तक चार मैच खेले है और उसे सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका की टीम जहां 6 अंक के साथ अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है और वो कल का मैच जीतकर अपने ग्रुप में तीसरा स्थान प्राप्त करना चाहेगी, तो वंही स्कॉटलैंड टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के इरादे से कल मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो इस प्रकार है :-
श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), माहेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, सचित्रा सेनानायके, थिसारा परेरा, सिकुगा प्रसन्ना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमाल, रंगना हेराथ।
स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर, एलेक्स मैक्लियोड, हामिश गर्डिनर, मैट माचन, प्रेस्टन मोमसेन (कप्तान), रिची बेरिंगटन, रॉब टेलर, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जॉन डावे, एलास्देर इवांस, माजिद हक, इयान वार्डलॉ।