नई दिल्ली, 05 जून, (वीएनआई) सोशल मीडिया के सबसे प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के अधिकारिक अकाउंट से ब्लू टिक हटाने के बाद एक बार फिर से इसे बहाल कर दिया है।
उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से सुबह जानकारी देते हुए बताया गया था कि एम.वेंकैया नायडू के अधिकारिक निजी ट्विटर हैंडल से ट्विटर ने ब्लू टिक हटा लिया है। लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही ट्विटर ने वेंकैया नायडू के ब्लू टिक को फिर से बहाल कर अकाउंट वैरिफाइड कर दिया है। कि इसे फिर क्यों बहाल किया गया है।
वहीं ट्विटर ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि जुलाई 2020 से अकाउंट इनएक्टिवेट है। हमारी वेरिफाइड नियम के अनुसार अगर अकाउंट इनएक्टिवेट हो जाता है तो ट्विटर ब्लू टिक और वेरिफाइड स्टेटस हटा सकता है।