नई दिल्ली, 04 नवंबर, (वीएनआई) भारतीय वायुसेना लिए 3 राफेल जेट का दूसरा बैच आज फ्रांस से भारत आ रहा है। दूसरा बैच फ्रांस से गुजरात के जामनगर एयरबेस पर सीधा फ्रांस से लैंड करेगा।
गौरतलब है अगले साल 2021 अप्रैल तक आईएएफ और ताकतवर हो जाएगी। तब तक फ्रांस से भारत को 16 और राफेल फाइटर जेट मिल जाएंगे। इन सभी राफेल को हरियाणा के अंबाला स्थित आईएएफ की गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में तैनात किया जाएगा। इससे पहले 29 जुलाई को पांच राफेल जेट का पहला बैच फ्रांस से अबु धाबी होते हुए अंबाला पहुंचा था। इन जेट्स को 10 सितंबर को औपचारिक तौर पर आईएएफ में शामिल किया गया है। अब पांच नवंबर को तीन और राफेल अंबाला पहुंचने वाले हैं।