नई दिल्ली, 09 जुलाई, (वीएनआई) देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार पांचवें दिन भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। जुलाई माह में यह सबसे ज्यादा डीजल और पेट्रोल के दाम हैं। चार जुलाई से लगातार 9 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
कीमते बढ़ने के बाद राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 76.36 रुपये और डीजल 68.07 रुपये लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 79.03 रुपये और डीजल 70.62 रुपये लीटर हो गया है। वहीं चेन्नई पेट्रोल 79.25 रुपये और डीजल 71.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 83.75 रुपये और डीजल 72.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 77 डॉलर प्रति बैरल के पास बने हुए है। इसी कारण से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। बढ़ती कीमतों के बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके कम होने की संभावना नहीं है। गौरतलब है इंडियन ऑयल की वेबसाइट रोजाना छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में अपडेट करती है। सरकारी तेल विपणन कंपनियां आईओसी, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल एवं डीजल की नई कीमतों में जानकारी देती है।
No comments found. Be a first comment here!