नई दिल्ली, 17 जनवरी, (वीएनआई) पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच आज फिर दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पेट्रोल में 14 पैसे प्रतिलीटर और डीजल में 19 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की गई है।
नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 70.47 रुपए प्रतिलीटर और डीजल 64.68 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 76.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल 20 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 68.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है इससे पहले बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी देखने को मिली थी। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी, जबकि डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी। गौरतलब है मंगलवार तक लगातार छह दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन बुधवार को कुछ आंशिक कमी के बाद आज एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है।
No comments found. Be a first comment here!