नई दिल्ली, 02 जुलाई, (वीएनआई) देश के विभिन्न शहरों में पिछले एक महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में कुछ कमी आई है, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले 6 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ था। वहीं आज पेट्रोल जहां 31 पैसे तो वहीं डीजल 17 पैसे तक सस्ता हुआ है।
जबकि कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन फिर भी सरकारी तेल कंपनियां कीमतें नहीं बढ़ा रही हैं। आपको बता दें कि एक सप्ताह में कच्चे तेल की कीमतों में 3 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है। पेट्रोल और डीजल में आज छह दिन के बाद कटौती की गई है।
दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 75.55 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल में 10 पैसे की कटौती होकर 67.38 रुपए प्रति लीटरहै। मुंबई में पेट्रोल पर 31 पैसे सस्ता होकर 82.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 71.48 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 78.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 पैसे सस्ता होकर 69.92 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर पेट्रोल 77.80 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 पैसे सस्ता होकर 71.27 रुपए प्रति लीटर है।
No comments found. Be a first comment here!