नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट के बीच आर्थिक तंगी से गुजर रहे आम लोगो पर ढ़ती महंगाई के साथ अब पेट्रोल और डीजल के कीमते भी दुगनी चोट कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद भी आज 21वें दिन तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़े हैं और डीजल के दाम 21 पैसे। वहीं इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपए प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 80.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
गौरतलब है पिछले 21 दिनों में डीजल 11 रुपये तो पेट्रोल 9.12 रुपये महंगा हो चुका है।