नई दिल्ली, 08 नवंबर, (वीएनआई) पेट्रोल-डीजल के दाम में दिवाली के दूसरे दिन भी कटौती देखने को मिली है। एक दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 18 पैसे सस्ता हुआ है।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 72.89 रूपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 83.72 रूपये प्रतिलीटर और डीजल 76.38 रूपये प्रतिलीटर हो गई है। गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी 18 अक्टूबर से देखी जा रही है। तब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.62 रुपए प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 75.58 रुपए प्रतिलीटर थी। उसके बाद से या तो तेल के दाम स्थिर रहे हैं या घटे हैं। तो वहीं कच्चे तेल में पिछले एक महीने में 14 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की कमी आई है।
No comments found. Be a first comment here!