नई दिल्ली, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) लगातार बढ़ती तेल की कीमतों में सरकार द्वारा कटौती के ऐलान के बाद आज देश के अधिकांश राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखी गई है।
गौरतलब है केंद्र सरकार ने तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बीते गुरुवार को एक्साइज ड्यूटी पर 1.50 रुपए की कटौती जबकि तेल कंपनियां द्वारा 1 रुपए कम किए जाने का ऐलान किया था। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सभी राज्यों से भी टैक्स में कटौती करने की अपील की थी, जिसके बाद कई बीजेपी शासित राज्यों ने तेल के दामों में कटौती का ऐलान किया। अधिकांश बीजेपी शासित राज्यों में तेल के दाम में 5 रु तक की कमी आई है। सरकार के इस ऐलान के बाद आम आदमी को थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है।
तेल की कीमतों में कटौती के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल- 81.50 रु प्रतिलीटर और डीजल- 72.95 रु प्रतिलीटर है, कोलकाता में पेट्रोल- 83.35 रु प्रति लीटर और डीजल-74.80 रु प्रति लीटर है, वहीं मुंबई में पेट्रोल-86.97 रु प्रति लीटर और डीजल-77.45 रु प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल-84.7 रु प्रति लीटर डीजल- 77.11 रु प्रति लीटर है।
No comments found. Be a first comment here!