वाशिंगटन 10 मई (वीएनआई)अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार बनने की रेस मे शामिल डॉनल्ड ट्रंप ने लंदन के नए मेयर साद़िक ख़ान का अमरीका में स्वागत करने की बात कही है ट्रंप ने कहा कि वे साद़िक ख़ान की जीत से खुश हैं और अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो वह अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रस्तावित अस्थायी प्रतिबंध के मामले में लंदन के पहले मुस्लिम मेयर सादिक खान को अपवाद बनाएंगे। ट्रंप ने कहा कि ''हमेशा से हर चीज़ में कुछ अपवाद होते हैं और यह मामला एक अपवाद ही होगा''ट्रंप ने द न्यूयार्क टाइम्स से कहा, मैं यह देखकर खुश हूं। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है और मुझे उम्मीद है कि वह बहुत अच्छा काम करेंगे। सच कहूं तो यह बहुत, बहुत अच्छा होगा। गौरतलब है कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन नेता ट्रंप ने बयान दिया था कि चरमपंथी हमले रोकने के लिए मुसलमानों के अमरीका में प्रवेश पर रोक लगाना ज़रूरी है इसी के मद्देनज़र साद़िक खान ने चिंता जताई थी कि 'मैं मुसलमान हूं और संभव है कि मैं अमरीका का दौरा नहीं कर पाऊँ, अगर ट्रंप अमरीका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं, क्योंकि संभव है अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण मुझे अमरीका में प्रवेश ही न मिले..'
उल्लेखनीय है कि सादिक़ ख़ान ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कंज़र्वेटिव उम्मीदवार ज़ैक गोल्डस्मिथ को 994,614 के मुकाबले में 1,310,413 वोटों से हराया और वे किसी भी यूरोपीय देश की राजधानी के मेयर बनने वाले पहले मुसलमान हैं.