नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी पेटीएम ने सिटी बैंक के साथ क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है और इसे 'पेटीएम फर्स्ट' कार्ड नाम दिया है। पेटीएम ऐप के जरिए ग्राहक फर्स्ट गार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक फीसदी 'यूनिवर्सल अनलिमिटेड कैशबैक' ऑफर की भी घोषणा की है। वहीं पेटीएम फर्स्ट कार्ड के लिए ग्राहकों को सालाना 500 रुपये फीस भी देनी होगी, लेकिन यदि आप साल में 50 हजार रुपये से अधिक खर्च करते हैं तो फीस माफ हो जाएगी। वहीं पेटीएम सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कार्ड की मिनिमम मंथली लिमिट 1 लाख रुपये होगी। गौरतलब है पेटीएम ने सितंबर 2017 में डेबिट कार्ड लॉन्च किया था।
No comments found. Be a first comment here!