नई दिल्ली, 24 अप्रैल, (वीएनआई) चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले गठित पैनल ने आरोप लगाने वाली महिला कर्मचारी को नोटिस जारी किया है।
सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय पैनल ने आरोप लगाने वाली सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी को नोटिस जारी किया है। जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस रमन और इंदिरा बनर्जी वाले पैनल ने महिला को 26 अप्रैल को पेश होने को कहा है। इस मामले में शुक्रवार को पहली सुनवाई होगी और शीर्ष अदालत के जनरल सेक्रेटरी को भी सभी दस्तावेजों के साथ तैयार रहने के लिए कहा गया है। वहीं जस्टिस बोबडे ने बताया कि ये एक इन-हाउस सुनवाई होगी जिसमें किसी पक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थिति की जरूरत नहीं, ये सामान्य सुनवाई नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!