गुजरात, 21 मई, (वीएनआई) पाकिस्तान से आ रही एक मछली पकड़ने वाली नाव को भारतीय तटरक्षक बल ने हिरासत में लिया है। नाव के साथ 400 करोड़ की ड्रग्स भी बरामद।
कोस्ट गार्ड ने एक खास ऑपरेशन चलाकर आज इस नाव को उस समय पकड़ा गया जब यह अंतरराष्ट्रीय तटीय सीमा से भारत में दाखिल होने की कोशिशें कर रही थी। नाव पर करीब 194 पैकेट्स ड्रग्स भी बरामद हुए हैं जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं कोस्ट गार्ड ने 13 लोगों को भी हिरासत में लिया है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि नाव पाकिस्तान के अलमदीना से आ रही थी।
गौरतलब है 27 मार्च को भी इसी तरह की एक घटना हुई थी। इस घटना में गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड ने एक ज्वॉइन्ट ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में नौ अंतरराष्ट्रीय तस्करों को पकड़ा गया था। एटीएस और कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तान की नाव को भी नष्ट किया था। इन स्मगलर्स के पास करीब 100 किलो ड्रग्स थी।
No comments found. Be a first comment here!