श्रीनगर, 06 जुलाई, (वीएनआई) जम्मू और कश्मीर के जिला राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसका भारतीय सैनिकों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, 'शुक्रवार रात करीब नौ बजे पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी कर बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया और उसके बाद मोर्टार दागे। उन्होंने बताया कि गोलाबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। गौरतलब है कि पाकिस्तान सैनिकों की ओर से लगातार भारत के खिलाफ संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। हर बार मात खाने के बाद पाकिस्तान अपनी नापाक चाल से बाज नहीं आ रहा है।
No comments found. Be a first comment here!