जम्मू, 17 अप्रैल (वीएनआई)| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण (एओलओसी) से सटी भारतीय चौकियों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने इस माह में छठी बार गोलीबारी की और मोर्टार दागे। गोलीबारी अभी जारी है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मनीष मेहता ने बताया, पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हमारी चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि वे छोटे व स्वचालित हथियार और मोटार्र का इस्तेमाल कर रहे हैं। मेहता ने कहा, गोलीबारी सुबह आठ बजे शुरू हुई। हमारे सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। ताजा रिपोर्ट आने तक मुठभेड जारी थी।