लंदन, 24 मई, (वीएनआई) यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अगला नेता चुने जाने तक इस पद पर रहेंगी। वहीं सात जून को नए नेता का ऐलान हो जाएगा।
थेरेसा मे ने भावनात्मक होते हुए यह बात स्वीकारी कि उनका ब्रेग्जिट प्लान पूरी तरह से असफल साबित हुआ। प्रधानमंत्री ने एक इमोशनल बयान के साथ डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। यह मेरे लिए एक पछतावे की तरह है और हमेशा रहेगा कि मैं ब्रेग्जिट पर बेहतर नतीजे देने में असमर्थ रहीं। उनके पति फिलीप वहीं मौजूद थे और उन्हें देख रहे थे। मे इस कदर इमोशनल थीं कि वह कुछ बोल ही नहीं पा रही थीं और उनकी आंख से आंसू बह रहे थे। उन्होंने इमोशनल होते हुए ही कहा कि देश की सेवा करने पर उन्हें काफी गर्व है। उन्होंने बताया कि सात जून को वह अपना इस्तीफा पार्टी के नेता के तौर पर सौंप देंगी। गौरतलब है मे ने इस्तीफा देने का फैसला कंजर्वेटिव पार्टी के मुखिया सर ग्राहम ब्राडी से मुलाकात करने के बाद लिया। उन्होंने बंद कमरे में अपने स्टाफ को पद छोड़ने की जानकारी दी।
No comments found. Be a first comment here!