कोलकाता, 09 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में शनिवार को कोलकाता नाईटराइडर्स और किंग्स XI पंजाब के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे टूर्नामेंट के 44 वें मुक़ाबले मे किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैक्सवेल 43 और साहा 33 की शानदार पारी की बदौलत कोल्कता नाईट राइडर्स को जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य दिया ।
इससे पहले किंग्स XI पंजाब के कप्तान बेली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबज़ी करते हुए पावरप्ले 6 ओवर में 45/1 रन बना लिए थे । पारी के 6 वे ओवर में सुनील नरेन ने मुरली विजय को 28 रन पर बोल्ड कर पहली सफलता दिलाई।
पावरप्ले के बाद वोहरा और साहा ने पारी को सँभालने की कोशिश की मगर नरेन् ने एक बार फिर वोहरा 39 रन पर आउट कर दूसरी सफलता दिला दी, उसके बाद मैक्सवेल और साहा ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 150 एक पार पहुंचा दिया था, लेकिन सुनील नरेन् की फिरकी में साहा उलझ गए और 33 रन पर बोल होकर पवेलियन लौटे और मैक्सवेल भी 43 के स्कोर पर नरेन की गेंद पर नरेन को ही कैच दे बैठे।
अंत में मिलर ने पहले गुरकीरत सिंह और फिर कप्तान बेली के साथ मिलकर टीम का स्कोर निर्धारित ओवर में 183/5 रन पहुंचा दिया। गुरकीरत सिंह 4 रन बनाकर रसेल का शिकार बने, मिलर 27 और बेली 9 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे। मिलर ने 11 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद 27 रन की तूफानी खेली। कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन् ने 4/19 विकेट लिए।