नई दिल्ली, 19 फरवरी, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान में भर्ती दो मरीजों ने 48 घंटे के भीतर अंगदान से सात लोगों का जीवन बचा लिया है।
अस्पताल के अधिकारियों ने बीते मंगलवार को इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ब्रेन डेड मरीजों के परिजनों की काउंसलिंग के बाद अंगदान का फैसला लिया गया। इनमें से एक 26 वर्षीय यूपी के कासगंज का निवासी है और दूसरा 61 वर्षीय दिल्ली का निवासी। वहीं एम्स के डॉक्टरों ने दोनों लिवर, दो किडनी और दो दिल का प्रत्यारोपण किया। वहीं दो किडनी आरएमएल अस्पताल में भेजी गई। जहां दो मरीजों का किडनी प्रत्यारोपण हुआ। इसके अलावा अंगदान में मिले चारों कॉर्निया, चार हार्ट वाल्व और हड्डियां सुरक्षित टिश्यू बैंक में रखी गई हैं। जिसकी सहायता से अन्य जिंदगियां बचाने में मदद मिलेगी।
No comments found. Be a first comment here!