नई दिल्ली, 21 मार्च, (वीएनआई) भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 63 मामले सामने हैं।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना वायरस के मामलों पर बयान देते हुए कहा कि हमारे पास आइसोलेशन के लिए 250 से अधिक बेड हैं और राज्य के अस्पतालों में 7000 से अधिक जनरल बेड हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की अपील की और कहा कि अधिक से अधिक अपने घरों में ही रहें। राजेश टोपे ने आगे बताया कि एक दिन में पॉजिटिव मामलों की संख्या में 11 का इजाफा हुआ है। इनमें से 8 लोग विदेश यात्रा कर भारत लौटे थे और 3 लोग उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
वहीँ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल घोषणा की थी कि मुंबई, पुणे और नागपुर सहित राज्य के प्रमुख शहरों में आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी ऑफिस और दुकानें 31 मार्च तक बंद रहेंगी। गौरतलब है अभी तक देश में कोरोना वायरस के 271 मामले सामने आए हैं।
No comments found. Be a first comment here!