नई दिल्ली, 09 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर से आर्किटल 370 हटने के बाद किसी भी तरह की हिंसा की घटनाओं पर काबू पाने के लिए सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं, इसी बीच एनएसए अजित डोवाल ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर के हालात पर की चर्चा।
केंद्रशासित राज्य में धारा 144 लागू है, जबकि कुछ इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने आज श्रीनगर डाउनटाउन का दौरा किया और 2 घंटे से अधिक समय बिताया। इससे पहले सीपीआई (एम) के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका गया था और उन्हें वापस दिल्ली भेजा गया। वहींआज जुमे की नमाज के लिए थोड़ी ढील दी गई थी। आज सांबा और उधमपुर में सभी स्कूल और कॉलेज खुले थे, घाटी में अभी हालात सामान्य हैं।
No comments found. Be a first comment here!