नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई) भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच दो भारतीय कंपनियों ने कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने के दावे पर अब विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने सफाई देते हुए कहा है कि 2021 में कोरोना वैक्सीन आएगी।
मंत्रालय के अनुसार 2021 से पहले कोई भी कोविड-19 की वैक्सीन नहीं आने वाली है। COVAXIN और ZyCov-D समेत दुनिया के 140 संस्थानों में से 11 ने ह्यूमन ट्रायल के चरण में पहुंचने में सफलता हासिल की है। इसमें से कोई भी वैक्सीन 2021 के पहले बड़े पैमाने पर उपयोग के लिए तैयार होने की संभावना नहीं है। तब तक मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।
गौरतलब है दोनों भारतीय कंपनियों को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने ह्यूमन ट्रायल की भी इजाजत दे दी है। वहीँ आईसीएमआर के एक पत्र में दावा किया गया था कि 15 अगस्त को कोरोना वायरस की वैक्सीन आ जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!