नई दिल्ली, 03 सितम्बर, (वीएनआई) नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की नीतियां विकास दर घटने के लिए जिम्मेदार हैं।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने विकास दर घटने के पीछे उन्होंने नोटबंदी को कोई कारण मानने से साफ इनकार किया है। उन्होंने नोटबंदी के बाद विकास दर घटने के लिए राजन और यूपीए को जिम्मेदार कहा है। राजीव कुमार का कहना है विकास दर में गिरावट की वजह नोटबंदी नहीं बल्कि एनपीए समस्या रही। इसके लिए यूपीए सरकार और रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन जिम्मेदार हैं।
राजीव कुमार ने आज कहा कि विकास दर गिरने की वजह बैंकिंग सेक्टर में एनपीए का बढ़ना था। जब एनडीए की सरकार आई तो यह राशि चार लाख करोड़ रुपए थी जो साल 2017 के मध्य तक 10.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई। पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कमजोर और नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स की पहचान करने के लिए प्रक्रिया निर्धारित की। इसके चलते बैंकों ने उद्योगों को उधार देना बंद कर दिया और विकास दर पर खराब असर पड़ा। राजीव कुमार ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे लोगों ने भी नोटबंदी की वजह से विकास दर में कमी की बात कही लेकिन यह पूरी तरह से गलत अवधारण है।
No comments found. Be a first comment here!