नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच भारत के अलग-अलग राज्यों में लगातार महसूस किये जा रहे भूकंप के झटके से महज 5 घंटों के भीचर देश में तीन जगह झटके महसूस किए गए हैं।
एक जानकरी के अनुसार पहले हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किये गए, उसके बाद पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में 3.3 रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं अब लद्दाख में 4.5 रिक्चर स्केल पर झटके महसूस किये गए है, लद्दाख के करगिल से 200 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप का सेंटर था। हालाँकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लोग डरे हुए हैं।
गौरतलब है पिछले एक महीने से देश में बार-बार भूकंप के झटके आ रहे हैं। वहीं मिजोरम में भी पिछले कुछ दिनों में कई बार भूकंप के झटके आ चुकते हैं। जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों में एक महीने में 10 से अधिक बार भूकंप आ चुके हैं।