नई दिल्ली, 14 सितम्बर, (वीएनआई) देश की आर्थिक हालत को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा है कि चिंता की जरूरत नहीं है। मुद्रास्फीति नियंत्रण में है और औद्योगिक उत्पादन में भी सुधार हुआ है।
सीतारमण ने देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेतों के बीच आज कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा फोकस होम बायर्स, एक्सपोर्ट और टैक्स रिफॉर्म पर है। छोटे डिफॉल्ट में अब आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा। 25 लाख रुपये तक के टैक्स डिफॉल्टर्स पर कार्रवाई के लिए सीनियर अधिकारियों की मंजूरी जरूरी होगी। निर्मला सीतारमण के अनुसार अप्रैल-जून में इंडस्ट्री के रिवाइवल के संकेत मिले हैं। इसके अलावा क्रेडिट गारंटी स्कीम का फायदा एनबीएफसी को मिला है। बैंकों का क्रेडिट आउटफ्लो भी बढ़ा है। उन्होंने बताया कि एक्सपोर्ट के लिए नई स्कीम लॉन्च की गई है। 1 जनवरी 2020 से मर्चन्डाइज एक्सपोर्ट फ्रॉम इंडियन स्कीम यानी एमईआईएस की जगह नई स्कीम आरओडीटीईपी को लॉन्च किया गया है।
वित्तमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार ई असेसमेंट स्कीम शुरू करेगी। असेसमेंट में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। यह आवंटन पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगा। सीतारमण ने पार्शल क्रेडिट गारंटी स्कीम का ऐलान किया है, जिससे बैंक अपनी संपत्ति बढ़ा सकें। वित्तमंत्री ने कहा कि 19 सितंबर को हम सभी सरकारी बैंकों के हेड से मिलेंगे और चर्चा करेंगे। गौरतलब है अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेतों के बीच एक महीने के भीतर आज तीसरी बार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
No comments found. Be a first comment here!