कोयंबटूर, 29 अगस्त, (वीएनआई) तमिलनाडु में टेरर फंडिंग के शक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने आज सुबह 5 ठिकानों पर छापेमारी की है।
एनआईए की टीम ने कोयंबटूर में आज सुबह छापेमारी कर लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और पेन-ड्राइव जब्त किया। कोयंबटूर में उक्कदम, बिलाल नगर, करुम्बुकदाई समेत पांच जगहों पर छापेमारी हो रही है। एनआईए की टीम ने सनाबर अली, समीना मुबीन, उमर फारूक, मुहम्मद यासिर, सदम हुसैन के आवासों पर छापेमारी की। गौरतलब है कि इससे पहले 13 जुलाई को तमिलनाडू में कई जगह पर छापेमारी की थी। यहां टीम ने चेन्नई स्थित सैयद मोहम्मद बुखारी के घर और दफ्तर में छापेमारी की थी। यहां नागापट्टिनम स्थित हसन अली और हरीश मोहम्मद के घर पर भी छापा मारा गया था।
No comments found. Be a first comment here!