श्रीनगर, 30 अगस्त, (वीएनआई) हिज्बुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया है, एनआईए ने आतंकी फंडिंग के मामले में यह गिरफ्तारी की है।
एक जानकारी के अनुसार एनआईए ने उनके घर पर पहले छापा मारा, जहां से उन्हें कई विवादित दस्तावेज मिले जिसके आधार पर सलाउद्दीन के बेटे को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि सैयद शकील अहमद को एनआईए ने अपनी बात रखने के लिए कई बार मौके दिए लेकिन उन्होंने 2011 के टेरर फंडिंग के केस के मामले में कोई भी जानकारी जांच एजेंसी को नहीं दी।
गौरतलब है सैयद सलाउद्दीन आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सरगना है, जिसका संगठन पाक अधिकृत कश्मीर से ही संचालित होता है।वहीं कश्मीर में हुए आतंकी हमलों में हाथ था। सलाउद्दीन कश्मीर में आतंक फैला रहा है और वो इसलिए आतंकियों को ट्रेनिंग देता है। जम्मू एवं कश्मीर में अप्रैल, 2014 को हुए बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत सैयद सलाउद्दीन के ही इशारों पर ही हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!