विशाखापट्टनम, 08 मई, (वीएनआई) आंध्रप्रदेश में बीते गुरुवार को एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट में गैस रिसाव से हुए दर्दनाक हादसे पर एनजीटी ने आज एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री को नोटिस जारी किया है। साथ ही पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।
एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता में आज इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एलजी पॉलिमर्स, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी किया है। साथ ही वायजेक गैस लीक मामले की जांच के लिए आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति गठित की है। साथ ही एनजीटी ने विशाखापट्टनम में गैस लीक की वजह से हुए नुकसान के एवज में एलजी पॉलिमर को 50 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि विशाखापत्तनम के जिला मजिस्ट्रेट के पास जमा करने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है विशाखापट्टनम से करीब 30 किमी दूर वेंकटपुरम गांव में गुरुवार को एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के केमिकल प्लांट में हुए गैस रिसाव से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
No comments found. Be a first comment here!