नई दिल्ली, 15 नवंबर, (वीएनआई) भारत के अलग-अलग क्षेत्रो में गरीब और बेसहारा बच्चो की शिक्षा पर काम कर रही एक सामाजिक संस्था 'जनशरणम्' ने बीते मंगलवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली, कानपुर, रायबरेली और औरैया में अपने जनशिक्षा केन्द्रो पर बच्चो के साथ विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये। जिसमे भारत से अशिक्षा को खत्म करने का संकल्प का संकल्प भी लिया गया।
दिल्ली के बदरपुर में संस्था ने जहाँ आशु बेग़म जी, श्रीमती अंजना अंजुम जी के नेतृत्व में बच्चों द्वारा विभिन्न कालाक्रतिया प्रस्तुत की गई, साथ ही शिक्षा के दीपक को जलाकर अशिक्षा को खत्म करने का संकल्प कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया। वहीं कानपुर में श्रीमती नन्दनी उपाध्याय जी,श्री मती रिचा तिवारी जी, श्री दीपक भल्ला जी, श्री नितिन कुमार जी, कु.अनन्त सिंह, नैन्सी शुक्ला जी, स्मिता यादव जी, शशि जी, अश्विनी जी, हर्षिता जी, प्रतीक्षा सोनकर जी, इरा बाजपेई जी, रूद्र प्रकाश दीक्षित जी, सोनू यादव जी की उपस्थिति में भी बच्चो द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके अलावा रायबरेली में श्री विनय तिवारी जी,बबली जी ,शिल्पा जी,भावना जी द्वारा और औरैया में श्री अभयराम दीक्षित जी,वन्दना जी,शिवानी जी,ऋषि दीक्षित जी द्वारा भी बाल दिवस के अवसर पर जनशिक्षा केन्द्रो पर भी विभिन्न तरीको से इस खुशी के पर्व का आनन्द बच्चों द्वारा लिया गया। इस समाजिक जनशिक्षा क्रांति के माध्यम से जनशरणम् ने 450बच्चों के साथ इस उत्सव को बेहद आनन्द व रोचक तरीके से मनाया गया। समाज मे आगे भी मानवता के उत्थान के लिये अपने आधुनिक विचारो से सुधार के हर सम्भव प्रयास मे निरन्तर प्रयत्नशील हैं। बाल मजदूरी, महिला हिंसा और सामाजिक बुराईयों पर भी एक बेहतर रणनीति बना कर प्रहार करने के लिये तैयार है।
No comments found. Be a first comment here!