गया, 7 अगस्त | बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात नक्सलियों ने विस्फोटक लगाकर एक सामुदायिक भवन को उड़ा दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार, बिहार और झारखंड की सीमा पर बसे धनगाई गांव में सशस्त्र नक्सलियों ने देर रात धावा बोल दिया और गांव में स्थित सामुदायिक भवन में डायनामाइट विस्फोट कर भवन को उड़ा दिया।
बाराचट्टी के थाना प्रभारी विपिन कुमार ने सोमवार को बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली गांव से वापस लौट गए। नक्सलियों की संख्या 30 से 40 बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिास घटनास्थल पर पहुंच गई तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस भवन में पुलिस पिकेट खोलने की तैयारी चल रही थी। सम्भवत: नक्सलियों को इसकी जानकारी मिल गई और नक्सलियों ने भवन को ही ध्वस्त कर दिया। --आईएएनएस
No comments found. Be a first comment here!