नई दिल्ली, 08 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली के द्वारका में रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम दशहरा के मौके पर 107 फीट रावण के पुतले का दहन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि,भारत उत्सवों की भूमि है, शायद ही 365 में कोई एक दिन बचा होगा जब हिंदुस्तान के किसी न किसी कोने में उत्सव ना मनाया जाता हो। हजारों साल की सांस्कृतिक परम्परा के कारण हमारे देश ने उत्सवों को भी संस्कार का शिक्षा का और सामूहिक जीवन का एक निरंतर प्रशिक्षण करने का काम किया है।पीएम मोदी ने कहा कि, उत्सव हमें जोड़ते भी हैं, हमें मोड़ते भी हैं। उत्सव उमंग भी भरते हैं, उत्साह भी भरते हैं और नए-नए सपनों को सजने का सामर्थ्य भी देते हैं।
गौरतलब है इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद हैं। वहीं नरेंद्र मोदी पहली बार लालकिले की रामलीला से दूर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में होने वाली रामलीला में शामिल हो रहे हैं। द्वारका सेक्टर 10 की इस रामलीला में 107 फुट का रावण बनाया गया है। जिसका दहन आज शाम प्रधानमंत्री मोदी तीर चलाकर करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!