न्यूयॉर्क, 17 अगस्त (वीएनआई)| भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न नैस्डैक स्टॉक एक्सचेंज में मनाया गया। नैस्डैक ने आठवीं बार 15 अगस्त का बड़े जोश के साथ जश्न मनाया है।
इस दौरान न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत संदीप चक्रवर्ती ने शेयर बाजार का घंटा बजाकर इस जश्न की शुरुआत की। चक्रवर्ती ने बुधवार को कहा कि वित्तीय क्षेत्र भारत, अमेरिकी आर्थिक साझेदारी का महत्वपूर्ण घटक है और इसमें नैस्डैक की भूमिका अहम है।
इस अवसर पर नैस्डैक के उपाध्यक्ष जो ब्रांतुक ने कहा कि नैस्डैक में भारत की पांच कंपनियां सूचीबद्ध हैं, जिका बाजार मूल्य 40 डॉलर अरब है। नैस्डैक सूचकांक बुधवार को 12.10 अंकों यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
No comments found. Be a first comment here!