श्रीनगर, 11 सितम्बर, (वीएनआई) सेना और आतंकियों के बीच जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में एक बार फिर से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है।
सेना की जानकारी के अनुसार यहां कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सेना ने यहां आतंकियों को घेरना शुरू कर दिया था, जिसके बाद आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में लगातार सेना आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है।
No comments found. Be a first comment here!