नई दिल्ली, 15 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण ठप्प पड़ी मुंबई की जान रही लोकल ट्रेनों का कुछ संचालन आज से स्थानीय आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों के लिए रेलवे शुरू करेगा।
वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट करके बताया है कि हमने कुछ अहम सबअर्बन सेवाओं को 15 जून से शुरू करने का फैसला लिया है। ट्रेन में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, यह सेवा सिर्फ न लोगों के लिए है, जो आवश्यक सेवाओं में शामिल हैं, जिन्हें राज्य सरकार ने चिन्हित किया है। यह ट्रेन सुबह 5.30 बजे से रात 11.30 बजे तक चलेगी। हर 15 मिनट के अंतराल पर इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ज्यादातर ट्रेनें चर्चगेट से विरार के बीच चलेंगी, लेकिन कुछ ट्रेनें दहानू तक भी चलेंगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह रेलवे स्टेशन पर भीड़ इकट्ठा नहीं करें।
गौरतलब है इस ट्रेन का संचालन सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए किया जाएगा जोकि कोरोना संकट में आवश्यक सेवाओं में लगे हैं।
No comments found. Be a first comment here!