मुंबई, 26 सितम्बर, (वीएनआई) रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी बार्कलेज हुरून इंडिया रिच लिस्ट में लगातार 7वीं बार सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
बार्कलेज हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2018 की एक रिर्पोट के अनुसार, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने पिछले एक साल में 300 करोड़ रुपए प्रति दिन की बढ़ोत्तरी की है। इस तरह चीन की रिसर्च फर्म हुरून की सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में मुकेश अंबानी लगातार 7वीं बार टॉप पर रहे। गौरतलब है कि अंबानी की संपत्ति 3.71 करोड़ रुपए है। गौरतलब है कि एक साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 45 प्रतिशत तक बढ़ चुका है।
वहीं ऑक्सफैम द्वारा प्रस्तुत जनवरी 2018 की एक रिर्पोट में वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम ने आय की बढ़ती असफलताओं को लेकर चिंता व्यक्त की थी, जिसमें कहा गया था कि देश की आबादी का 73 प्रतिशत पैसा सिर्फ 1 प्रतिशत लोगों के पास है। जबकि बार्कलेज हुरून इंडिया की अमीरों की सूची के अनुसार, एक हजार करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति वाले लोगों की संख्या 2018 में 831 पर पहुंच गई है। अमीरों की यह संख्या 2017 के अमीरों की तुलना में 214 से अधिक है।
No comments found. Be a first comment here!