नई दिल्ली, 16 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3 विकेट हराया, न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।
2. आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि आईपीएल-9 होगा और जहाँ तक बीसीसीआई का सवाल है तो इसमें कोई समस्या नहीं होगी । लोढ़ा कमेटी के फैसले के बाद हम विचार विमर्श कर रहे है।
3. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश ने 9 विकेट से जीत दर्ज़ करते हुए तीन मैचों कि सीरीज 2-1 से जीती। बांग्लादेश की यह अपने घर में चौथी सीरीज जीत है। इससे पहले वह पाकिस्तान और भारत जैसी दिग्गज टीमों को भी हरा चुकी है।
4. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से लॉर्ड्स में भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जायेगा, इंग्लैड पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शेन वाटसन की जगह मिचेल मार्श को टीम में जगह दी गई है।
5. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका ने 2 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की।
6. चीनी ताइपे ग्रां प्री में भारत की बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया की लिंडावेनी को 21-19, 21-19 से हराकर महिला वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया, वंही पुरुष वर्ग में भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने चीनी ताइपे के जू वेई वांग को 21-17, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।