नई दिल्ली, 05 मार्च, (वीएनआई) हाल ही में अमूल द्वारा दूध के दामों में वृद्धि के बाद मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। दूध की कीमतों में दो रुपए वृद्धि के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में कीमतें 6 मार्च से लागू हों जाएंगी।
मदर डेयरी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बढ़ती खरीद कीमतों, ईंधन की लागत और पैकेजिंग में बढ़ती लागत के मद्देनजर हमें दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। वहीं रविवार से दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी। दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भी मदर डेयरी का दूध मंहगा हो जाएगा। हाल ही में अमूल और पराग ने भी हाल ही में दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी।
No comments found. Be a first comment here!