नई दिल्ली, 12 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के भारत में लगातार बढ़ते संक्रमण का असर अब देश के सर्वोच्च न्यायालय भी दिखने लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हैं। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट के जजों ने अपने अपने घरों से मामलों की सुनवाई करने का फैसला किया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इस दौरान सुप्रीम कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा और, सभी बैंच अपने निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से बैठेंगी। नोटिस के मुताबिक जो बैंच 10.30 पर बैठती है वह 11.30 पर और जो बैंच 11 बजे बैठती है वह दोपहर 12 बजे बैठेगी।
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 168912 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 904 लोगों की मौत हो गई।